Entertainment
Shahrukh khan got indian of the year award 2023 king khan emotional sp | शाहरुख खान को मिला ‘इंडियन ऑफ दी ईयर’ अवॉर्ड, किंग खान हुए भावुक, स्पीच वायरल

मुंबईPublished: Jan 11, 2024 10:07:04 am
Shahrukh Khan Indian Of The Year Award: शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ की शानदार सफलता के बाद भावुक कर देने वाली स्पीच वायरल हो रही है।
शाहरुख खान को मिला अवॉर्ड
Shahrukh Khan Indian Of The Year Award: शाहरुख खान को इंडियन ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड मिला है। उन्होंने पिछले साल तीन लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी। ऐसे में अब शाहरुख खान को जिस अवॉर्ड से नवाजा गया है वह मिलने के बाद किंग खान खुद भावुक हो गए। उन्होंने ऐसे स्पीच दी की वहां सुनने वालो की आंखों में भी पानी आ गया।