shahrukh khan jawan box office day 23 friday movie tremendous collecti | Jawan Box Office Day 23: ‘जवान’ की नहीं थमी आंधी, 23वें दिन फिल्म की हुई बल्ले-बल्ले
मुंबईPublished: Sep 30, 2023 08:13:36 am
Jawan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ वीकेंड पर खिड़की तोड़ कमाई कर सकती है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के 23वें दिन अच्छा कलेक्शन किया है
Jawan Box Office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है जवान को रिलीज हुए अभी 23 ही दिन हुए हैं और जवान (Jawan) ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। फिल्म इतनी जल्दी 500 करोड़ की क्लब में एंट्री भी मार चुकी है। हालांकि वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन बेहद कम हुआ था पर फिर भी वीकेंड पर फिल्म से मेकर्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि फिल्म इस वीकेंड पर 600 करो़ड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। जिस वजह से मेकर्स ने एक पर एक टिकट फ्री भी कर दी है। Sacnilk के ट्रेड एनालिसिस के मुताबिक फिल्म ने 23वें दिन भी वीकडेज के अनुसार अच्छा कलेक्शन किया है और फिल्म धीरे-धीरे ही सही पर बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है।