Shahrukh khan jawan box office friday day 51 movie earn tremendous | Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ ने शुक्रवार को लहराया परचम, 51वें दिन आंधी बनकर किया कलेक्शन

नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2023 04:01:41 pm
Jawna Box Office Collection Day 51: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने शुक्रवार को भी भयानक कमाई की है, जवान की दहाड़ ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है।
‘जवान’ ने शुक्रवार को 51वें दिन जबरदस्त कलेक्शन
Box Office Collection: ‘जवान’ (Jawan) ने शुक्रवार को यानी 27 अक्टूबर को भी अद्भुत कलेक्शन किया है, फिल्म हर दिन खुद को साबित कर रही है शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का क्रेज कम 50 दिन बाद भी कम नहीं हो रहा है अब वीकेंड पर भी लगता है जवान खुद को जवान कर देगी और एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएगी। इतने दिन हो चुके हैं पहले लगता था कि जवान नॉर्मल फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर आएगी और फिर चली जाएगी, पर इसने अपने पहले दिन से ही इतिहास रचा है फिल्म का 50 दिन बाद भी थिएटर्स पर टीके रहना खुद में एक गर्व की बात है तो चलिए जानते हैं Sacnilk ने जो शुक्रवार के अर्ली ट्रेड के आंकड़ें जारी किए हैं उसमे फिल्म ने 51वें दिन कैसा कलेक्शन किया है…