shahrukh khan Jawan box office wednesday day 35 jawan collection stupe | Jawan Box Office: बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर आई सुनामी, 34वें दिन ‘जवान’ की कमाई हुई तूफानी

मुंबईPublished: Oct 11, 2023 10:00:24 pm
Jawan Box Office Collection Day 35: ‘जवान’ वीकेडेज में भी गदर 2 जैसा कलेक्शन कर रही है थिएटर्स में भी फिल्म की कमाई विराट होती जा रही है।
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने 11 अक्टूबर 35वें दिन जबरदस्त कलेक्शन किया है
Box Office Collection: बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ (Jawan) को 35 दिन हो चुके हैं फिल्म 1 महीने बाद भी गदर काट रही है 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जन्मदिन पर फिल्म का कलेक्शन भी महानायक की उम्र की तरह गजब का हो गया है। जवान ने अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज हो या फुकरे 3 हो हर फिल्म को पछाड़ दिया है। एक टिकट पर एक टिकट फ्री का ऑफर भी वीकेंड से पहले निकाला गया है ताकि दर्शक थिएटर में जाकर फिल्म एंजॉय कर पाएं। अब मंगलवार को शानदार कलेक्शन कर फिल्म ने बुधवार को भी जबरदस्त कमाई कर डाली है Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार बुधवार 11 अक्टूबर के आंकड़े जारी किए हैं तो आईये जानते है रिलीज के 35वें दिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ने कितना करोड़ कमाया है।