shahrukh khan pakistani actress mahira khan tie to knot with boyfriend | Video: शाहरुख की हीरोइन दूसरी बार बनी दुल्हन, ‘रईस’ की माहिरा खान को देख रो पड़े दूल्हे राजा

मुंबईPublished: Oct 02, 2023 09:57:49 am
Shah Rukh Khan Actress: ‘रईस’ फिल्म में नजर आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने दूसरी बार शादी की है उन्हें शादी के जोड़े में देख होने वाले पति की आंखे में आंसू आ गए इसका वीडियो भी सामने आया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रचाई दूसरी शादी
Pakistani actress Mahira Khan: फिल्म रईस की हीरोइन और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी कर ली। माहिरा खान शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में उनके अपॉजिट नजर आई थी। ये माहिरा खान की दूसरी शादी है उन्होंने 1 अक्टूबर को अपने सबसे अच्छे दोस्त सलीम करीब को अपना जीवन साथी बनाया है। पाकिस्तान की एक्ट्रेस की शादी का वीडियो भी सामने आया है कि कैसे माहिरा को देख दूल्हे राजा अपने आंसू रोक पाए और रो गए। दोनों की जोड़ी वाकई प्यारी लग रही है।