Entertainment
Shahrukh khan sexual relation rumors with viveck vaswani said SRK stay | क्या शाहरुख खान के साथ ‘सेक्शुअल’ रिलेशन में थे विवेक वासवानी? बोले- हम दोनों 2 साल तक…
शाहरुख खान थे विवेक वासवानी के साथ रिश्ते में? (Shahrukh Khan Sexual Relationship)
विवेक वासवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख और अपने रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में शाहरुख के पास पैसे नहीं होते थे। एक दिन शाहरुख खान ने विवेक से घर वापस जाने के लिए पैसे मांगे पर उनके पास भी पैसे नहीं थे तब विवेक ने कहा कि शाहरुख तुम मेरे घर रुक जाओ, सुबह मां से पैसे लेकर घर चले जाना। पर उसके बाद शाहरुख उनके साथ ही रहने लगे। कभी वापस नहीं गए। वह अपनी बीमार मां से मिलने दिल्ली जाते और फिर आ जाते।
यह भी पढ़ें
Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर
ऐसे शाहरुख, विवेक के साथ 2 साल तक रहे। जब दोनों साथ में रहते थे तब दोनों के रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें उड़ी थी। ऐसे में विवेक ने कहा कि शाहरुख शुरू से गौरी से शादी करना चाहते थे हम अच्छे दोस्त की तरह रहते थे। इस बीच सेक्शुअल रिलेशनशिप पता नहीं कहा से आ गया? ये खबर सब झूठी थीं हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था। विवेक ने कहा कि जब कोई मेहनत कर रहा होता है या सफलता हासिल कर रहा होता है तो लोग इस तरह की अफवाहें उड़ाते रहते हैं।