Entertainment
Shaitaan box office collection day 5: ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, 5वें दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन | Shaitaan box office collection day 5 starring ajay devgn jyothika and r madhavan film earn huge progressing towards 100 crore collection

5वें दिन ‘शैतान’ ने की इतनी कमाई ( Shaitaan box office collection day 5)
सेक्निलक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘शैतान’ ने 5वें दिन ₹ 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन ₹ 67.75 करोड़ यानी की 100 करोड़ के कलेक्शन की तरफ बढ़ने लगा है।
यह भी पढ़ें
14-15 मार्च को ओटीटी पर होने वाली हैं जबरदस्त रिलीज, ‘मर्डर मुबारक’ के साथ देखें ये 5 फिल्में-सीरीज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
फिल्म ‘शैतान’ की कहानी (Shaitan Film Story)
फिल्म एक भयानक रात के इर्द-गिर्द घूमती है जब एक बिन बुलाए मेहमान पहाड़ियों में एक परिवार के फार्महाउस में आ जाता है और दावा करता है कि उसने जान्हवी (जानकी बोदीवाला) को सम्मोहित कर लिया है, जो अजय देवगन की बेटी की भूमिका निभा रही है। इस फिल्म में ज्योतिका ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है।