Shama Mohammad Empuraan Movie Row

Last Updated:March 30, 2025, 07:40 IST
Shama Mohammad Empuraan Movie Row: रोहित शर्मा को मोटा बोलने वाली कांग्रेसी नेता ने फिर से नया बवाल खड़ा खर दिया है. उन्होंने हाल ही में मलयाली एक्टर मोहनलाल की फिल्म को लेकर बयान दिया है, जो गुजरात दंगों पर बे…और पढ़ें
कांग्रेस नेता समा मोहम्मद का नया बवाल.
हाइलाइट्स
शमा मोहम्मद ने फिल्म एम्पुरान की तारीफ कर बीजेपी पर निशाना साधा.गुजरात दंगे पर बनी फिल्म को शमा ने साहसी बताया है.समा मोहम्मद ही वो नेता हैं जिन्होंने रोहित शर्मा को मोटा क्रिकेटर कहा था.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर बयान के बाद फिर से चर्चे में हैं. हाल ही में उन्होंने मोहनलाल की मलयालम फिल्म एल2: एम्पुरान (L2: Empuraan) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता मोहनलाल और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की उन्होंने जमकर तारीफ की. शमा ने कहा कि यह फिल्म सच्चाई को सामने लाकर दक्षिणपंथी विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन वाली प्रचार फिल्मों को चुनौती देती है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले एक दशक में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी जैसी फिल्में दक्षिणपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गईं. मगर, एम्पुरान ने कुछ सच्चाइयों को दिखाकर बीजेपी और दक्षिणपंथी समूहों को परेशान कर दिया.
शमा ने अपने पसंदीदा अभिनेता मोहनलाल और पृथ्वीराज को सलाम करते हुए कहा, ‘मेरे ऑल-टाइम फेवरेट एक्टर मोहनलाल और करिश्माई पृथ्वीराज को सलाम! इस फिल्म ने साहस के साथ सच्चाई को सामने लाया.’ एम्पुरान ने 27 मार्च को केरल में रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया. इसकी कहानी में 2002 के गुजरात दंगों और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का जिक्र होने से विवाद खड़ा हो गया.
शमा मोहम्मद ने क्या कहा है, यहां देखें-
शमा मोहम्मद का नया बवाल.
फिल्म पर विवादविवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने इसमें 17 कट की बात कही है. हालांकि, कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने फिल्म का समर्थन किया, जबकि दक्षिणपंथी समूहों ने इसे “हिंदू-विरोधी” करार देकर बहिष्कार की मांग की. बीजेपी ने हालांकि इस विवाद से दूरी बनाई, और नेता राजीव चंद्रशेखर ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं.
फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दींइसके अलावा, शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर भी अपनी राय रखी. इससे पहले मार्च 2025 में उन्होंने रोहित को “मोटा” और “सबसे खराब कप्तान” कहकर विवाद खड़ा किया था. हालांकि, इसके बाद कांग्रेस ने उनके बयान से दूरी बना ली थी. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद 9 मार्च को शमा ने रोहित की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा ने शानदार 76 रन बनाकर टीम को जीत की राह दिखाई। शुभकामनाएं!’ शमा के बयानों ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है, क्योंकि वह अपने बेबाक विचारों के लिए जानी जाती हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 30, 2025, 07:30 IST
homenation
रोहित को मोटा बोलने वाली शमा का बवाल, कर दी गुजरात दंगों पर बनी फिल्म की तारीफ