Rajasthan
shani gochar 2023: Shani Dev will enter the second zodiac Aquarius | 30 साल बाद फिर बना संयोगः राशि चक्र पूरा कर दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे शनिदेव,यह रहेगा असर
जयपुरPublished: Jan 04, 2023 02:33:56 pm
न्याय-कर्मफल के देवता शनिदेव 30 साल बाद फिर से 17 जनवरी की शाम 6.04 बजे राशि चक्र पूरा कर अपनी ही दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे।

जयपुर। न्याय-कर्मफल के देवता शनिदेव 30 साल बाद फिर से 17 जनवरी की शाम 6.04 बजे राशि चक्र पूरा कर अपनी ही दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इसका वैश्विक स्तर पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा।