Religion
Shani Jayanti in Kritika Nakshatra and Shobhan Yoga Puja Ka Fal | कृतिका नक्षत्र में आपका तो नहीं हुआ जन्म, इसी नक्षत्र और शोभन योग में मनेगी शनि जयंती, जानें क्या होगा पूजा का फल
भोपालPublished: May 16, 2023 01:54:53 pm
ShaniJayanti 19 मई को मनाई जाएगी, इस दिन बन रहे खास नक्षत्र में पूजा श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी है। इस नक्षत्र में जन्मे कई लोगों ने देश दुनिया पर अपनी छाप भी छोड़ी है, आइये जानते हैं इस दिन शनि पूजा का क्या है फल।
shani jayanti puja in kritika nakshatra
न्याय के देवता शनिदेव की जयंती (Shani Jayanti in Kritika Nakshatra) 19 मई को मनाई जाएगी। यह दिन पूजा पाठ कर शनि पीड़ा से राहत के लिए खास माना जाता है। जिन जातकों पर शनि की साढ़े साती, ढैया का प्रभाव है, या शनि की महादशा, अंतर्दशा चल रही है, उनके लिए इस दिन शनिदेव की आराधना करना विशेष फलदायी माना गया है। ग्रह नक्षत्रों के मेल से शनि जयंती के दिन विशेष शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे शनिदेव की विशेष कृपा इस दिन श्रद्धालुओं पर होगी।