Shark Tank Judge Anupam Mittal lashes out at Google delisting apps
नई दिल्ली. Google द्वारा कुछ ऐप्स को डीलिस्ट किए जाने के हालिया एक्शन के बाद पीपल ग्रुप और शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ने टेक दिग्गज फर्म की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने भारत में इंटरनेट लैंडस्केप के लिए इसे ‘काला दिन’ कहा है. मित्तल ने अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस ‘लगान’ को बंद होना चाहिए.
अनुपम मित्तल ने लिखा है ‘आज भारत इंटरनेट के लिए काला दिन है. Google ने अपने ऐप स्टोर से मेजर ऐप्स को हटा दिया है, भले ही @CCI_India और @indSupremeCourt पर कानूनी सुनवाई चल रही हो. उनके झूठे नेरेटिव्स और दुस्साहस से पता चलता है कि उन्हें भारत के प्रति बहुत कम सम्मान है. कोई गलती न करें – यह नई डिजिटल ईस्ट इंडिया कंपनी है और इस लगान को रोका जाना चाहिए.’
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 10:22 IST