जिम में ट्रेड मिल करते गिरा 17 साल का लड़का फिर नहीं उठा, सीसीटीवी फुटेज में दिखा अंदर का हाल

रायपुर. भनपुरी स्थित थर्ड स्पेस जिम में बुधवार को 17 साल के सत्यम की मौत हो गयी. लेकिन मौत के कारणों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सत्यम ट्रेड मिल कर रहा था. बस उसी दौरान चक्कर खाकर गिरा और बेहोश हो गया. जिम में मौजूद बाकी लोग उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक तो उसकी मौत हो चुकी थी.
रायपुर में जिमिंग के दौरान दर्दनाक घटना घटी. रोज की तरह जिम करने आया सत्यम नहीं रहा. मौत ओवर जिमिंग की वजह से हुई या कोई और कारण अभी पता नहीं चला है. उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा.
ट्रेड मिल करते मौतसत्यम की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. इस वजह से पुलिस अफसर मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच गुरुवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिम के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है बेहोश छात्र को उसके साथी उठाकर पंखे के नीचे ला रहे हैं. फिर उसे अस्पताल ले जाते भी दिख रहे हैं. फुटेज में ये भी दिख रहा है कि सत्यम को पहले होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ देर प्रयास के बाद जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब जिम के उसके साथी उसे उठाकर अस्पताल के लिए निकले.
बंद था कैमराबताया जा रहा है जहां सत्यम बेहोश होकर गिरा था जिम के उस हिस्से का कैमरा बंद था. फुटेज उसके गिरने के बाद का है, जिसमें उसके साथी उसे उठाकर पंखे के नीचे ला रहे हैं. सत्यम के परिवार वाले उसका शव लेकर बुधवार को ही पैतृक घर बालाघाट चले गए हैं. खमतराई थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा. हालांकि डॉक्टरों का अनुमान था कि छात्र का हार्ट फेल हो गया है. अचानक हार्ट फेल क्यों हुआ ये रिपोर्ट में पता चलेगा.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 17:57 IST