सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन को… सरफराज के सपोर्ट में उतरे शशि थरूर, भारतीय सेलेक्टर्स पर साधा निशाना

Last Updated:October 29, 2025, 15:56 IST
सरफराज खान को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद इंडिया ए टीम में भी नहीं चुना गया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सरफराज की पारियों को गिनाते हुए भारतीय सेलेक्टर्स पर निशाना साधा है. थरुर का कहना है कि बीसीसीआई के सेलेक्टर्स को टीम इंडिया के लिए चयन करते समय केवल आईपीएल के प्रदर्शन को पैमाना नहीं बनाना चाहिए बल्कि उन्हें घरेलू क्रिकेट को भी अहमियत देनी चाहिए. 
शशि थरूर ने सरफराज खान का किया सपोर्ट.
नई दिल्ली. शशि थरूर बल्लेबाज सरफराज खान के सपोर्ट में उतर आए हैं. सरफराज को वेस्टइंडीज के बाद आगामी इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली जाने वाली अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. सरफराज को टीम से दरकिनार किए जाने के बाद उनके प्रति लोग लगातार बीसीसीआई चयनकर्ताओं से सवाल पूछ रहे हैं. थरूर का नाम भी इसमें जुड़ गया है जिन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को घेरते हुए सरफराज की पिछली कई पारियों को जिक्र किया है जिसमें उन्होंने खुद को साबित किया है. थरूर का कहना है कि सरफराज को टीम से बाहर रखना हैरान कर देने वाला फैसला है.
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल में दक्षिण अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम घोषित की थी. सीरीज की शुरुआत 30 अक्तूबर से होगी. इस सीरीज में इंडिया ए की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई जो इस सीरीज से 3 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, उससे पहले ये अनौपचारिक मैच खेले जाएंगे.
 शशि थरूर ने सरफराज खान का किया सपोर्ट.
This is frankly an outrage. @SarfarazA_54 averages 65-plus in first class cricket, scored a 50 on Test debut and a 150 in a Test we lost, made 92 in his only tour match in England (and a century in the practice match against the full Indian Test team) — and still finds himself… https://t.co/gtq1ni03DQ
 


