‘उसने मन बना लिया है…’, अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन करेंगी डेब्यू? काजोल ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी

Last Updated:April 09, 2025, 13:36 IST
Rising Bharat Summit 2025: सुहाना खान, खुशी कपूर से लेकर अगस्त्य नंदा तक कई नामी सितारों के बच्चों ने इंडस्ट्री में एंट्री ले ली है. लेकिन अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन कब डेब्यू करेंगी. इसका खु…और पढ़ें
नीसा देवगन 20 अप्रैल को 22 साल की हो जाएंगी.
हाइलाइट्स
नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं काजोल.काजोल ने नीसा के एक्टिंग प्लान पर किया खुलासा.काजोल ने नई जनरेशन को दी करियर सलाह.
नई दिल्ली. अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ अक्सर नजर आती हैं. 21 साल की नीसा पर हर किसी की निगाहें हैं, लोग अक्सर ये सवाल करते हैं कि सुहाना खान से खुशी कपूर तक ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली, लेकिन काजोल और अजय देवगन की लाडली नीसा कब दस्तक दे रही है. इस बीच काजोल ने नीसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और इस पर से पर्दा उठा दिया है कि नीसा अपना एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी या नहीं.
अजय देवगन और काजोल बी-टाउन के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं. दोनों सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी बेटी नीसा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में Rising Bharat Summit में पहुंची काजोल ने नीसा देवगन के डेब्यू को लेकरबात की है.
नीसा के डेब्यू पर क्या बोलीं काजोलकाजोल ने न्यूज 18 के एक इवेंट में बेटी नीसा के बॉलीवुड डेब्यू प्लान के बारे में खुलकर बात की. काजोल ने बताया कि नीसा बॉलीवुड डेब्यू नहीं करने वालीं. नीसा के बॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किए जाने पर काजोल ने कहा- ‘बिलकुल नहीं. मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड डेब्यू करेगी. वो 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वाली है.’
काजोल की नई जनरेशन को सलाहनई जनरेशन और यंग टैलेंट को करियर की सलाह देते हुए काजोल ने कहा- ‘मैं ये कहना चाहूंगी कि प्लीज आप हर किसी से सलाह ना लें. क्योंकि, जब आप ये बात पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग ये बताने के लिए खड़े हो जाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आपको कहेंगे- अपनी नाक बदल लो, हाथ बदल लो, बालों का रंग बदलो, ये करो-वो करो. किसी की भी सफलता का राज है खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता. फिर चाहे वो अभिनय की दुनिया हो या फिर सोशल मीडिया पर, दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता होनी चाहिए.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 09, 2025, 11:11 IST
homeentertainment
अजय देवगन की बेटी नीसा करेंगी डेब्यू? काजोल ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी