She News- आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें, सही जगह करें इन्वेस्ट

बदलते दौर और बढ़ती महंगाई में बेहतर जीवन जीने के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है। यह बात केवल पुरुषों पर ही नहीं बल्कि महिलाओं पर भी लागू होती है। महिलाएं छोटी-छोटी बचत करके ही भविष्य की योजनाएं बनाती हैं। ऐसे में उन्हें यह जानना जरूरी है कि अपनी बचत को किस तरह के निवेश में लगाना चाहिए? म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक शर्मा और इन्वेस्टमेंट प्लानर प्रकल्प जैन ने बताए ऐसे कुछ इन्वेस्टमेंट टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है।
सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आप कितना पैसा बचा सकती हैं। इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग जरूरी है। हाउस वाइफ के लिए एक ऑप्शन म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी कराना है। एसआईपी में रिटर्न या फिर ब्याज लगभग 12 फीसदी मिलता है। यह ब्याज कम या ज्यादा भी हो सकता है।
खुलवाएं आरडी
बैंक में आरडी खुलवाना सबसे सेफ ऑप्शन है। अगर आप कम समय के लिए निवेश करना चाहती हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है। आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए आरडी करा सकती हैं। इस पर करीब 6.5 फीसदी की दर से ब्याज आपको मिल सकता है।
पीपीएफ खोलें
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस फंड में हर महीने 1000 रुपए 15 साल तक इन्वेस्ट करने होंगे। उसके बाद आपको पूरा पैसा ब्याज के साथ वापस मिल जाता है।
इनकम टैक्स में भी मिलेगा फायदा
महिलाएं अपनी बचत करने के लिए गोल्ड लॉन या गोल्ड बॉण्ड भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) एक छोटी बचत योजना है। इसमें निवेश कम से कम 100 रुपए और अधिकतम अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकती हैं। इसे पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक से खरीदा जा सकता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स में भी फायदा मिलता है।