She News – Became an inspiration for others after defeating cancer | She News – कैंसर को हरा कर बनीं दूसरों के लिए प्रेरणा

जयपुरPublished: Feb 12, 2024 05:01:20 pm
जून 2021 में मुझे पता चला कि मुझे स्तन कैंसर है। जब परिवार को यह बात पता चली तो सभी तनाव में आ गए। उनकी हालत देख कर मंैने तय कर लिया कि मुझे इस बीमारी से लडऩा है, अपने सात साल के बेटे के लिए स्वस्थ रहना है और मैंने यह कर दिखाया।
She News – कैंसर को हरा कर बनीं दूसरों के लिए प्रेरणा
जून 2021 में मुझे पता चला कि मुझे स्तन कैंसर है। जब परिवार को यह बात पता चली तो सभी तनाव में आ गए। उनकी हालत देख कर मंैने तय कर लिया कि मुझे इस बीमारी से लडऩा है, अपने सात साल के बेटे के लिए स्वस्थ रहना है और मैंने यह कर दिखाया। यह कहना है कर्नाटक की रीना लोहिया का जो कैंसर सर्वाइवर हैं। रीना बताती हैं कि भगवान पर अटूट विश्वास, आत्मविश्वास और अपनों के सहयोग से उन्होंने कैंसर के खिलाफ लड़ाई शुरू की। खुद को सकारात्मक रखा। पति की नौकरी बेंगलूरु में होने के कारण सर्जरी बेंगलूरु में करवाई लेकिन इसके बाद भी इलाज जारी रहा। फिर इलाज के लिए राजस्थान में जोधपुर एम्स चुना, क्योंकि उनका पूरा परिवार जोधपुर रहता है और ऐसी बीमारी के दौरान यदि परिवार साथ हो तो आप हिम्मत नहीं हारते।