Rajasthan

रात में सुनसान सड़क पर दिखाती थी मोहक अदाएं, पुलिस ने पकड़ा, तलाशी में मिला कुछ ऐसा, फटी रह गईं आंखें -2 youths used to change clothes at midnight posing as kinnar eunuch offer physical relations Jaipur got shocked to know secret reason

जयपुर. जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस ने किन्नर का भेष बदल कर ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले एक युवक और एक किन्नर को धर दबोचा. दोनों आरोरी 200 फीट बाइपास पर एक ट्रक को रुकवाया. फिर ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके 40 हजार रुपये लूटकर भाग गए थे. ड्राइवर ने करणी विहार थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि 16 दिसम्बर को पीड़ित ड्राइवर महेन्द्र सौदिया के साथ बाईपास पर दो किन्नरों ने लूटपाट की थी.

ड्राइवार मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुतालिया थाने के भुकनी गांव का रहने वाला है. पीड़ित एमपी से प्लाईवुड लेकर जयपुर आया था. उसे डिलीवरी के 41,600 रुपये मिले थे, जिसे दोनों किन्नर ने लूटकर ले गए थे. ड्राइवर का मोबाइल और पर्स भी छीनकर किन्नर ले गए थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

थाना करणी विहार टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. पुलिस को सफलता भी मिली. पुलिस ने थाना सांगानेर के रेनवाल पालड़ी मोड़ गांव निवासी अशोक उर्फ अन्नु सैनी (24) पुत्र लालाराम सैनी को गिरफ्तार कर लिया. अशोक वर्तमान में जेडीए कॉलोनी ए- ब्लॉक गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती के पास शीश राम गुर्जर के मकान में किराए से रहता था. इसके अलावा पुलिस ने पूजा (25) निवासी रेल्वे स्टेशन के पास पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण को पकड़ा. पूजा भी किराए के मकान में अशोक सैनी के साथ रहती थी. दोनों ने वारदात करना कबूल किया. आरोपियों के घर में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को उनके पास से 40 हजार रुपये नगद मिले.

स्कूटी में जा रहा था विदेशी नागरिक, पुलिस से बोला – ‘मैं तो…’ तलाशी में जो मिला, चौंधिया गई आंखें

गिरफ्तार आरोपी अशोक सैनी लड़कियों के पकड़े पहनना था. फिर किन्नर पूजा के साथ मिलकर हाईवे पर ट्रक को रोककर ड्राइवरों को संबंध बनाने का लालच देता था. जो लोग इनके जाल में फंस जाते थे, उनसे ये लोग मारपीट कर लूटपाट को अंजाम देते थे. लोकलाज के डर से लोग पुलिस को घटना की जानकारी नहीं देते थे. इसी बात का यह लोग फायदा उठाते थे. करणी विहार थाने के ठीक सामने 200 फीट बाइपास पर दोनों लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 16:22 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj