साड़ी पहन सड़क पर लोगों को कर रही थी इशारे, बैग खोलते ही हो गई अंडरअरेस्ट
राजस्थान पुलिस काफी समय से राज्य में नशीली चीजों की तस्करी और खरीद-बिक्री पर रोकथाम के लिए कार्यवाई कर रही है. गुप्त सूचना पर तुरंत कार्यवाई की जाती है. ऐसी ही एक सूचना पर जोधपुर पुलिस ने रावण का चबूतरा मैदान के पास एक महिला को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा. महिला साड़ी पहनकर सड़क के किनारे घूम रही थी और कस्टमर की तलाश कर रही थी.
मामला शास्त्रीनगर थाने का है. यहां रावण का चबूतरा के पास से पुलिस ने एक महिला को पकड़ा. पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नशीली चीज बेची जा रही है. बिक्री कौन कर रहा है, इसका पता नहीं चल पाया था. जब पुलिस वालों ने वहां गश्ती दी तो उनकी नजर एक संदिग्ध महिला पर पड़ी. महिला सड़क के किनारे घूम रही थी और लोगों को इशारे कर रही थी.
बैग लेकर टहलती दिखी महिला पुलिस को सड़क के किनारे घूम रही महिला पर शक हुआ. उन्होंने 33 साल की मीरा देवी को अरेस्ट कर लिया. महिला के पास एक बैग था. जब उसे खोला गया तो पुलिस भी हैरान रह गई. महिला के बैग में करीब पंद्रह किलो डोडा पोस्त मिला. महिला इसकी बिक्री करने के फिराक में थी. सड़क के किनारे टहलते हुए वो अपने कस्टमर तलाश रही थी.
चाय की दुकान पर सेलजोधपुर में कई जगहों पर मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है. दूसरी सूचना के आधार पर बनाड़ रोड पर पिलार बालाजी के पास एक चाय की दुकान पर भी छापा मारा गया. यहां से पुलिस ने करीब साढ़े चार किलो डोडा पोस्त बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने चाय दूकानदार को अरेस्ट कर लिया.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 13:07 IST