Sheetla Mata’s two-day Lakkhi fair in Chaksu from 14 | शीतला माता का दो दिवसीय लक्खी मेला चाकसू में इस दिन से भरेगा, नोट कर लें तारीख
जयपुरPublished: Mar 12, 2023 01:25:34 pm
मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
शीतला माता का दो दिवसीय लक्खी मेला चाकसू में 14 से
जयपुर। राजस्थान का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध शील की डूंगरी स्थित शीतला माता का दो दिवसीय मेला 14 से भरेगा। मंदिर श्री शीतला माता ट्रस्ट के मंत्री लक्ष्मण प्रजापति ने बताया कि इस बार लंपी रोग में लोगों की आस्था अधिक देखने को मिली है। पशुपालकों की भीड़ माता के दर्शनों के लिए अधिक है। माता के दर्शनों के लिए इस बार दर्शनार्थियों की भीड़ पहले से ज्यादा आने की उम्मीद है, इसे लेकर प्रशासन के सहयोग से मंदिर श्री शीतला माता ट्रस्ट में सभी तैयारियां शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन भी दर्शनार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहा है। नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा एवं उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा ने शील की डूंगरी माता के मंदिर में मेले की व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया और अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।