shehla rashid reaction on Supreme Court verdict on Article 370 | 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बोलीं शेहला रशीद , कहा – फैसले से कुछ हद…

नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2023 06:29:56 pm
SC verdict on abrogation of Article 370: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू – कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के खिलाफ वाली याचिका पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा है। कोर्ट का फैसला आने के बाद जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद का भी बयान सामने आया है।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कुल 22 याचिकाओं आज फैसला आया है। अदालत ने सरकार के फैसले को बरकरार रखा है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की संवैधानिक पीठ ने अपना फैसला एक मत से सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डी.वाई चंद्रचूड़ी की अगुवाई वाली संवैधानिक पीठ ने कहा कि धारा 370 एक अस्थायी प्रावधान था और उसके हटाने का केंद्र के पास अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि आर्टिकल 370 हटाने में कोई दुर्भावना नहीं थी। अदालत का फैसला आने के बाद जेएनयू की पूर्व संघ नेता शेहला रशीद का प्रतिक्रिया सामने आई है।