shehnaaz gill dating singer guru randhawa post give hint about relationship | शहनाज गिल को मिल गया नया प्यार, इस पोस्ट से खुला राज, गुरु रंधावा को कर रही डेट!

Shehnaaz Gill Dating Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। वहीं एक बार फिर शहनाज अपने पोस्ट से चर्चाओं का विषय हैं।
शहनाज ने किया सोशल मीडिया पोस्ट
हाल ही में शहनाज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट किया। जिसमें एक्ट्रेस ने आने वाले सॉन्ग सनराइज का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘ये सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि एक खूबसूरत फीलिंग है जो हम एक साथ चैरिश करते हैं। इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया। मूनराइज के बाद हमेशा से सनराइज होता है।’ शहनाज का ये पोस्ट तुरंत वायरल हो गया था। फैंस दोनों के कनेक्शन के बारे में बात कर रहे हैं।
फैंस ने किए ये कमेंट
शहनाज के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- आपको और गुरु को साथ में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है। वहीं दूसरे ने लिखा- इस शानदार कपल के साथ नए साल की परफेक्ट शुरुआत।