Entertainment
‘द कश्मीर फाइल्स’ में झोंकी जान, फिर भी नहीं मिला नेशनल अवॉर्ड, अनुपम खेर के छलके आंसू, बोले- ‘जब पुष्पा देखी…’

04

68 साल के अनुपम खेर ने कहा कि ‘कश्मीर फाइल्स’ में उनकी परफॉर्मेंस ग्रेट थी, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था. हालांकि, उनका यह भी मानना है कि जिन्हें यह अवॉर्ड मिला, वे इसके पूरे हकदार थे. वे बोले, ‘जब मैंने ‘पुष्पा’ देखी, तो अल्लू अर्जुन की तारीफ की. मैंने इसे लेकर ट्वीट भी किया था.’ एक्टर ने कहा कि उन्हें अवॉर्ड न मिलने पर दुख जताने का हक है.