Rajasthan
Sheikh Multani Niyariya Sirkigaran Samaj mass marriage conference | शेख मुल्तानी नियारिया सिरकीगरान समाज का विवाह सम्मेलन, खुशहाली की दुवाओं के साथ 32 जोड़े सादगी से बने एक-दूसरे के हमसफर
जयपुरPublished: Oct 01, 2023 07:20:35 pm
सम्मेलन में राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समाज के 32 जोड़ों का निकाह सादगी से संपन्न हुआ।
इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद शफीक कायमखानी ने दूल्हा-दुल्हन को निकाह पढ़ाया।
जयपुर। शेख मुल्तानी नियारिया सिरकीगरान समाज की ओर से रविवार को विद्याधर नगर में छठे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। समाज के मोहम्मद शौकत खान ने बताया कि ने बताया कि सम्मेलन में राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समाज के 32 जोड़ों का निकाह सादगी से संपन्न हुआ।