Rajasthan
घर पर बनाए टेसू के फूलों से शरबत, गर्मी में लू से करेगा बचाव

Syrup from Tesu flowers: जिले के अरावली पहाड़ी क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले पेडों पर एक सुंदर फूल खिलने लगा है. ये फूल देखने में जितना सुंदर है, उतना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. इस पेड़ के फूल के अलावा बीज, पत्ते, छाल आदि भी काफी फायदेमंद होते हैं.