Shifa Ur Rehman Bail । Delhi Riots Case । Shifa Ur Rehman Wife । मैं कांपने लगी… शिफा-उर-रहमान को जमानत मिलने पर क्या था पत्नी नोरीन फातिमा का रिएक्शन?

Last Updated:January 06, 2026, 02:17 IST
Delhi Riots Case: दिल्ली दंगे मामले में आरोपी शिफा-उर-रहमान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. रहमान की पत्नी नोरीन फातिमा ने वकील सलमान, बिलाल और सभी समर्थकों का आभार जताया और इसे बड़ी खुशखबरी बताया. नोरीन फातिमा ने कहा कि हम बेल ऑर्डर को पढ़ेंगे. इसके बाद ही आगे का फैसला करेंगे.
ख़बरें फटाफट
शिफा-उर-रहमान के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई.
नई दिल्ली. दिल्ली दंगे मामले में शामिल आरोपी शिफा-उर-रहमान को जमानत मिलने पर उसकी पत्नी नोरीन फातिमा ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी, जिन्होंने हमारा इस चुनौतीपूर्ण समय में साथ दिया. कई लोगों ने रहमान के लिए दुआएं की और आज उसी का नतीजा है कि उन्हें जमानत मिल पाई.
नोरीन फातिमा ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमें पूरी उम्मीद थी कि हमारे लिए कुछ अच्छा ही होगा. इससे पहले जब हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी, तो हमें निराशा ही हाथ लगी थी. इस वजह से आज जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, तो हमारी हालत ठीक उस छात्रा के समान थी, जिसका रिजल्ट आने वाला होता है. मैं अल्लाह का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमारे साथ सब कुछ अच्छा हुआ.
नोरीन फातिमा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी कि उसने हमें इतनी बड़ी खुशी दी. मैं अधिवक्ताओं की समूह में शामिल सलमान और बिलाल का भी दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. साथ ही, मैं उन सभी अधिवक्ताओं का भी धन्यवाद करना चाहूंगी, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दिया. इन लोगों ने हमें उम्मीद दिलाई कि सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा.
शिफा-उर-रहमान की पत्नी नोरीन फातिमा ने कहा, “जब मैंने रहमान की मम्मी को इस बेल के बारे में बताया, तो वो रोने लगीं. यहां तक मैं भी कांपने लगी. यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि रहमान ने चुनाव भी लड़ा था. लोगों ने बहुत साथ दिया. लोगों ने उनका दिल खोलकर समर्थन किया. उनके लिए दुआएं की और आज इसी दुआ का नतीजा है कि उन्हें जमानत मिल पाई. अल्लाह ने हम सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखुबरी दी है. हम बेल ऑर्डर को पढ़ेंगे. इसके बाद ही आगे का फैसला करेंगे.
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 02:09 IST
homenation
मैं कांपने लगी… शिफा-उर-रहमान को जमानत मिलने पर क्या था पत्नी का रिएक्शन?


