Shiva Puja Vidhi on Pradosh Kamadeva worship method on Pradosh | दूर हो जाएगी प्यार की कमी, कामदेव की इस तिथि पर करें छोटा सा ये उपाय

भोपालPublished: Jan 22, 2024 03:15:30 pm
खास बात यह है कि प्रेम के देवता कामदेव की तिथि भी मानी जाती है। इस दिन शिव पार्वती की शाम को निष्ठापूर्वक पूजा करें, आपके जीवन में प्यार की कमी पूरी हो जाएगी।
प्रेम के देवता कामदेव की तिथि
23 जनवरी 2024 का दिन शिव भक्तों के लिए अहम है। इस दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी है। त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। प्रदोष व्रत में दिनभर उपवास रखकर शाम को शिव परिवार यानि शिवजी, माता पार्वती, गणेशजी और कार्तिकेयजी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखकर विधिविधान से शिव परिवार की पूजा करने पर भगवान शिव की कृपा जरूर प्राप्त होती है। खास बात यह है कि त्रयोदशी तिथि प्रेम के देवता कामदेव की तिथि भी मानी जाती है। इस दिन शिव पार्वती की शाम को निष्ठापूर्वक पूजा करें, आपके जीवन में प्यार की कमी पूरी हो जाएगी।