Religion
Shivji preaches mantra in ear of person who dies in Kashi know Shri Ram Ka Tarak Mantra effect Shri Ram Beej Mantra kashi men tarak mantra ka updesh mokshadayak tarak mantra | काशी में मरने वाले के कान में शिवजी देते हैं इस मंत्र का उपदेश, जानिए जीवनकाल में जप के क्या हैं फायदे
भोपालPublished: Aug 24, 2023 02:55:03 pm
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार काशी में मरने वाले व्यक्ति को मृत्यु के समय भगवान शिव उपदेश देते हैं, जिससे उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आदि गुरु शिव कौन सा मंत्र देते हैं, जिससे मानव जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है तो आइये जानते हैं…
तारक मंत्र
क्या है मोक्ष
सनातन धर्म (हिंदू धर्म) के अनुसार जीव जन्म के बाद अपने कर्म के अनुसार फल भोगते हुए एक योनि से दूसरी योनि में भ्रमण करता है और 84 लाख योनियों के बाद फिर मनुष्य शरीर प्राप्त करता है और उसकी यह यात्रा चलती रहती है, जब तक की वह मोक्ष (जन्म-मरण चक्र से मुक्ति) नहीं प्राप्त कर लेता।