Shocking husband gave wife triple talaq to marry his girlfriend in nagaur cgpg

नागौर. राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) में प्रेमिका से शादी करने के लिए पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. अब मकराना थाने में तीन तलाक (triple talaq Case in Nagaur) का केस दर्ज हुआ हैं. पीड़िता ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ षड्यंत्र कर शादी करवाने, अवैध तलाक देने, मारपीट करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, दहेज के समान व स्त्रीधन हड़पने आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका निकाह 10 अक्टूबर 2021 को मोहम्मद लतीफ के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ हुआ था. उसके परिजनों ने 3 लाख रुपये नगद, 10 तोला सोना और 25 तोला चांदी के जेवरात, बाइक सहित AC, एलईडी, बेड, फ्रिज, वसिंग मशीन एवं घरेलू सामान दिया था. ससुराल जाने के कुछ दिनों बाद उसके पति का एक लड़की से अफेयर चलने का पता चला, जो शादी के पहले से ही चल रहा था.
ससुराल वालों को बताया तो उन्होंने उसे धर्म की बहन बताया. ससुर मोहम्मद यूसुफ, सास जायद बेगम, जेठ मोहम्मद मौसिम, जेठानी गुडन बेगम, ननद मुस्कान आदि को उसके पति के अफेयर की जानकारी पहले से ही थी. कुछ दिनों बाद पति को फोन पर अश्लील बातें करते हुए सुन लिया. इसका विरोध करते हुए उसने फिर से ससुराल वालों बताया तो उल्टा उसके साथ अभद्र व्यवहार कर बुराभला कहने लगे और पति लतीफ को उकसाया. फिर पति ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.
पति पर मारपीट करने का आरोप
पीड़िता का कहना है कि कई दिनों तक सहन करती रही, लेकिन ससुराल वालों का व्यवहार बद से बदतर होता गया. आए दिन मारपीट करने लगे. अब पति सामने ही दूसरी लड़की से अश्लील बातें करने लगा. इस दौरान बीमार हो गई. 25 जनवरी को पति लतीफ उसे दिखाने जयपुर ले गया. यहां उसने कहा कि उसकी धर्म बहन, जिसका नाम स्वीटी शर्मा है, वह ब्यावर में रहती है. उसकी अजमेर में बड़े डॉक्टर से अच्छी जान पहचान हैं. अब अजमेर में ही दिखाएंगे. इसके बाद वे जयपुर से ब्यावर चले गए और होटल में रुक गए. सुबह पति ने स्वीटी शर्मा को बुलाया और डॉक्टर के नाम से एक वकील के ऑफिस ले गए. ऑफिस के बाहर नोटरी पब्लिक का बोर्ड लगा देख पूछा तो पति ने कुछ काम होने की बात बताई.
ये भी पढ़ें: जयपुर से शेखावाटी-गंगानगर के बीच जल्द शुरू होगी लग्जरी बस सर्विस, जानें किराया-रूट-टाइमिंग
वकील के ऑफिस में पति ने उसे एक स्टाम्प पर हस्ताक्षर करने को कहा तो उसने कारण पूछा. इस पर वकील ने उसे बताया कि उसका पति लतीफ जिस स्वीटी शर्मा को धर्म की बहन बता रहा हैं उससे शादी करना चाहता है. इसके बाद उसने विरोध किया तो उसे मकराना लेकर उसके मायके में छोड़ दिया और सबके सामने तीन बार तलाक तलाक तलाक बोला. पीड़िता के परिजनों ने ससुराल जाकर समझाइश दी तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
आपके शहर से (नागौर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nagaur News, Rajasthan news, Triple talaq