शोले: 2 रुपये थी टिकट, कोई ‘बाहुबली’ नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

Last Updated:March 10, 2025, 04:21 IST
साउथ की फिल्मों का क्रेज बढ़ा है, लेकिन 1975 में रिलीज़ हुई एक फिल्म है जो अब भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी की इस फिल्म ने 25 करोड़ टिकटें बेचीं.
शोले फिल्म ने बनाया था रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
शोले अब भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है.1975 में रिलीज़ हुई शोले ने 25 करोड़ टिकटें बेचीं.शोले का रिकॉर्ड बाहुबली और RRR भी नहीं तोड़ पाई.
पिछले कुछ समय में साउथ की फिल्मों का क्रेज खूब बढ़ा है. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म भी अच्छा कर रही हैं. साउथ की फिल्मों ने कई बॉलीवुड फिल्मों को रौंदा भी है. हालांकि, ‘जवान’, ‘पठान’, ‘स्त्री 2’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों ने फिर से लोगों का ध्यान खींचा है, लेकिन साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस तो अभी भी जारी है. लेकिन क्या जानते हैं देश की पहली बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म कौन सी थी जिसने कई दिनों तक थिएटर में राज किया. आजतक भी उसका एक रिकॉर्ड तो कोई नहीं तोड़ पाया है.
जी हां, एक फिल्म ऐसी थी कि जिसकी 25 करोड़ से ज्यादा टिकटें बिक गई. आजतक ये फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी हुई है. जो बाहुबली, आरआरआर, स्त्री 2 से लेकर जवान जैसी फिल्मों से भी ज्यादा है. हां, ये है शोले. अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की.
ताबड़तोड़ कमाई भी की
रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ साल 1975 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. ‘शोले’ अपनी रिलीज़ के बाद सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई और लगभग एक दशक तक इसने यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा.
दुनियाभर में छोटी अमिट छाप
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ‘शोले’ को कई सालों तक बार-बार रिलीज किया गया और इस फिल्म ने इंडियन सिनेमाघरों में लगभग 15-18 करोड़ दर्शकों को अपनी ओर खींचा. शोले ने दुनिया भर में भी शानदार कमाई की, खासकर सोवियत रूस में जहां शुरुआत में ही इसके 4.8 करोड़ टिकट बिके और कुल मिलाकर 6 करोड़ टिकट बिके.
शोले है सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म
IndiCine के मुताबिक, ‘शोले’ की सफलता देश में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी थी. देश के साथ साथ दुनियाभर में इसके खूब टिकट बिके थे. केवल सोवियत संघ में ही इसके 48 मिलियन टिकट हाथों हाथ बिक गए थे. इसके अलावा ‘शोले’ का यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट में भी खूब क्रेज देखने को मिला. सब मिलाकर ये कुल टिकटें बिकने का आंकड़ा 25 करोड़ हो जाता है. इसी के साथ ये भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन जाती है.
न मधुबाला, न सायरा… 3 बच्चों की अम्मा से दूसरा निकाह कर बैठे दिलीप कुमार, नहीं थी खुद की औलाद, बिछाया था जाल
‘शोले’ की तुलना आजकल की फिल्मों सेआज के समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बाहुबली 2 से लेकर आरआरआर जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन 49 साल पुरानी शोले का ये रिकॉर्ड ये फिल्में भी नहीं तोड़ पाती है. प्रभास की बाहुबली 2 का 15 करोड़ फुटफॉल वर्डवाइड नोट किए गया तो राजामौली की आरआरआर को सिनेमाघरों में देखने के लिए 6 करोड़ लोग पहुंचे.
अगर इसे आज के जमाने की कमाई से तुलना करें तो यह रकम लगभग 2800 करोड़ रुपये के बराबर होती है. हाल ही में, अगस्त 2024 में, सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई इस ब्लॉकबस्टर और कल्ट क्लासिक फिल्म को मुंबई के रीगल सिनेमा में फिर से रिली किया गया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 04:21 IST
homeentertainment
अजी छोड़िए! ‘छावा’, RRR को… ये है देश की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म