shooter of gangster Lawrence, called businessman and threatened to pay extortion money of Rs 10 lakh | Jaipur News : लॉरेंस के शूटर ने फोन कर व्यापारी से मांगी10 लाख रुपए रंगदारी, फिर दी ये धमकी

एजीटीएफ ने मोबाइल नंबरों के आधार पर पड़ताल की तो पता चला कि सेठी कॉलोनी स्थित किशोर गृह क्षेत्र की लोकेशन से व्यापारी को फोन किया गया। पुलिस तफ्तीश के लिए पहुंची तो पता चला कि धमकी देने वाला लॉरेंस का शूटर 23 बाल अपचारियों के साथ किशोर गृह की लोहे की खिड़की कटर मशीन से काटकर भाग गया। अब डीडवाना पुलिस भी व्यापारी की सुरक्षा बढ़ाने के साथ आरोपी बाल अपचारी की तलाश में जुट गई है। आरोपी शूटर की तलाश में एजीटीएफ, एसओजी और जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच व ईस्ट जिला पुलिस भी लगी है। किशोर गृह से भागे बाल अपचारियों में से 14 को पकड़ा जा चुका है।
किशोर गृह से भागे गैंगस्टर लॉरेंस के शूटर सहित 23 बालअपचारी : चार आए पकड़ में, 21 की तलाश
साथ रहने वाला पकड़ा गया
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शूटर बाल अपचारी के साथ कमरे में रहने वाले और उसके साथ भागने वाले बाल अपचारी को पकड़ लिया। काफी पूछताछ के बाद भी पकड़े गए बाल अपचारी ने शूटर के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं बताए। जी-क्लब पर फायरिंग करने के बाद आरोपी शूटर बेखौफ हो गया था।
राजस्थान के इस जिले को मिलेगी नई सौगात, पीएम मोदी 26 फरवरी को करेंगे उद्घाटन
लंबे समय से चल रहा था खेल
पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि किशोर गृह में बंद बाल अपचारियों को बाहर से सामान उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी महेश चंद जाट मोटी रकम लेता था। बाल अपचारियों के परिजन या फिर गैंग के सदस्यों से मोटी रकम लेकर आर्थिक सहायता भी पहुंचाई जाती थी। पुलिस ने व्यापारी के साथ बाहर से किशोर गृह के अंदर सामान पहुंचाने के मामले में गार्ड मनोज मीणा को भी गिरफ्तार किया गया था। किशोर गृह के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।