’35 दिनों तक चली थी शूटिंग,’ जाह्नवी कपूर ने ‘दोस्ताना 2’ पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्यों बंद हुई फिल्म
नई दिल्ली. प्रोड्यूसर करण जौहर ने कुछ सालों पहले ‘दोस्ताना 2’ फिल्म का ऐलान किया था. इस मूवी के लिए जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और लक्ष्य लालवानी की कास्टिंग हुई थी. लेकिन इस बीच करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच झगड़े की खबरें आने लगीं. कुछ समय बाद कार्तिक आर्यन ने फिल्म से खुद को दूर कर लिया और फिर फिल्म बंद कर दी गई. अब इस मामले में जाह्नवी कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि कोविड से पहले ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग भी शुरू हो गई थी.
The Lallanton के साथ इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि ‘दोस्ताना 2’ क्यों नहीं बन रही है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे भी पता नहीं. हमने 30-35 दिनों तक शूट किया था.मेरे हिसाब से शूट अच्छा जा रहा था. मुझे नहीं पता कि वो फिल्म क्यों बंद हुई. मैंने पूछा भी था. हमने लॉकडाउन से काफी पहले शूटिंग शुरू की थी, फिर कोविड आया जिसकी वजह से डेढ़ साल की देरी हो गई, फिर लोगों को लगा कि इसे दोबारा शुरू करना….मुझे नहीं पता. ‘