Tech

अमेज़न पर शुरू हुई शॉपिंग डेज़ सेल, ₹1000 से कम दाम में मिल रहे हैं कई सामान, फटाफट खरीदने लगे लोग

अमेज़न प्लेटफॉर्म पर प्राइम शॉपिंग डेज़ सेल की शुरुआत हो गई है. सेल में ग्राहकों को गेमिंग एसेसरीज़ पर बड़ी छूट दी जा रही है. खास बात ये है कि अगर आपके पास 1,000 रुपये है तो यहां से आप उससे भी कम दाम में खरीदारी कर सकते हैं. जी हां अमेज़न की इस सेल में कुछ गेमिंग एसेसरीज़ पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है.  आइए जानते हैं अमेज़न पर मिलने वाले कुछ ऐसी गेमिंग एसेसरीज़ के बारे में जिन्हें सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है.

Ant Esports GP110 गेमपैड: एंट एस्पोर्ट्स GP110 वायर्ड गेमपैड की कीमत अमेज़न प्राइम शॉपिंग डेज़ सेल में 899 रुपये रखी गई है. इस गेमपैड के फीचर्स की बात करें तो ये प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है और इसमें सभी जरूरी कंट्रोल मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए

यूज़र्स को इस गेमपैड में XYAB बटन, जॉयस्टिक और एक डी-पैड भी मिल जाता है. ये गेमपैड यूज़र्स के PC और कंप्यूटर के साथ कंपैटिबल है. साथ ही ये एंड्रॉयड और सोनी PS3 के साथ भी चल जाएगा.

Ant Esports H530 RGB गेमिंग हेडसेट: एंट एस्पोर्ट्स H530 RGB गेमिंग हेडसेट की कीमत अमेज़न पर 899 रुपये रखी गई है, जो कि इसके लिस्टेड प्राइज़ से 70% कम है. ये ब्लैक/रेड और ब्लैक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-फ्रिज और दीवार के बीच कितनी जगह होनी चाहिए? गलती की तो बर्बाद होगा कंप्रेसर! कूलिंग खत्म होना तय

ये गेमिंग हेडसेट प्लास्टिक बिल्ट के साथ आता है, और इसके किनारों पर RGB LED लाइट मिलती है. यह PC और PS5, PS4 और Xbox कंसोल जैसे कंसोल के साथ कंपैटिबल है.

Tukzer RGB Retro Extended गेमिंग माउस पैड: अमेज़न की इस सेल में Tukzer RGB रेट्रो गेमिंग माउस की कीमत 995 रुपये है. किसी भी सामान्य माउस पैड से बिलकुल अलग ये माउसपैड एक RGB माउसपैड है. इसके चारों ओर चमकती हुई LED लगी हुई हैं, जो देखने में काफी कमाल की लगती है. ये माउस पैड एंटी-स्वेट और एंटी स्किड डिज़ाइन के साथ आता है.

Tags: Amazon Prime, Tech news

FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 09:54 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj