देसी लुक से दिल जीत रहीं श्रद्धा कपूर, खूबसूरत लहंगे में दिखाईं अदाएं, PHOTOS वायरल
नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर फिलहाल ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. वे न केवल लोगों का दिल जीत रही हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. वे इस फिल्म से रिकॉर्ड-तोड़ सफलता हासिल करने वाली पहली एक्ट्रेस बन गई हैं. वे अब अपनी नई तस्वीरों से ध्यान खींच रही हैं. एक्ट्रेस ने ताजा फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘एटीट्यूड तो ऐसा दिखा रही है जैसे श्रद्धा कपूर है.’
एक्ट्रेस के फैंस उन पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक्ट्रेस को फैंस ने कुछ यूनिक और आकर्षक जवाब भी दिए. एक फैन ने लिखा, ‘एटीट्यूड तो ऐसा दिखा रही है शक्ति कपूर की बेटी हो.’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘शक्ति कपूर की बेटी होने का घमंड है.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘श्रद्धा कपूर एटीट्यूड कभी नहीं दिखाती.’
(फोटो साभार: Instagram@shraddhakapoor)
‘एनिमल लवर’ हैं श्रद्धा कपूरश्रद्धा कपूर के दूसरे फैन ने पूछा, ‘आज स्नैक्स में क्या खाया श्रद्धा जी.’ श्रद्धा ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘शाकाहारी कबाब, नान, काली दाल, पनीर.’ एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक प्यारा अपडेट शेयर किया, क्योंकि उन्होंने अपने घर एक नए पालतू जानवर का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने अपने परिवार में एक नए सदस्य को जोड़ते हुए अपनी चार्मिंग ‘नन्ही स्त्री’ का परिचय कराया जिसका नाम ‘स्मॉल’ है.
(फोटो साभार: Instagram@shraddhakapoor)
श्रद्धा कपूर के 9.31 करोड़ फॉलोअर्स हैं एक्ट्रेस ने अपनी जिंदादिली और जानवरों के लिए अपने प्यार से फॉलोअर्स के दिलों पर कब्जा किया हुआ है. उन्होंने अपने नए प्यारे दोस्त की दिल को छू लेने वाली तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करके अपने 93.1 मिलियन फॉलोअर्स को खुश किया. फोटो में, वे एक कैजुअल बेबी पिंक टी और ब्लैक ट्राउजर पहने हुए हैं. अपने प्यारे पालतू जानवर ‘स्मॉल’ को प्यार से गोद में लिए हुए वो फर्श पर बैठी हैं.
Tags: Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 23:56 IST