Entertainment

Pahalgam Terror Attack पर बोलीं श्रेया घोषाल, देश की आत्मा को चोट, पलक मुच्छल ने सभी को एकजुट होने पर दिया जोर

Last Updated:April 23, 2025, 22:49 IST

अंकित तिवारी, पलक मुच्छल के अलावा अब श्रेया घोषाल ने भी पहलगाम टेरर अटैक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं पहलगाम के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती.’
Pahalgam Terror Attack पर बोलीं श्रेया घोषाल, देश की आत्मा को चोट

हाइलाइट्स

स्टार्स ही नहीं बॉलीवुड सिंगर्स को भी लगा पहलगाम अटैक का झटकापलक मुच्छल के दिल को पहुंची गहरी चोटश्रेया घोषाल ने बताया कि ये हमला राष्ट्र की आत्मा को चोट जैसा है

नई दिल्लीः पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में हैं और सरकार भी आक्रोशित है. पूरा देश एकजुट हुआ तो पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ अब सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. वहीं फिल्मों में काम करने वाले और गानों को अपनी आवाज देने वाले सेलेब्स भी आह्वात हैं. किसी ने इसे कायराना कृत्य बताया तो किसी ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है. इस बीच गायिका श्रेया घोषाल ने भी इस टेटर अटैक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिंगर के द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट में बताया कि वास्तव में यह देश की आत्मा पर चोट है,.

पहलगाम अटैक से श्रेया घोषाल के दिल को पहुंची चोटश्रेया ने दुख को व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं पहलगाम के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती. उस खामोशी के बारे में जो अराजकता के बाद आई होगी. उन परिवारों के बारे में जिनकी दुनिया फिर कभी पहले जैसी नहीं होगी. मेरे दिमाग में यही चल रहा है. घोषाल ने आगे लिखा, ‘यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि ऐसे सुंदर, शांतिपूर्ण स्थान पर भी लोगों की जान चली गई, जिनका हिंसा से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी वे इसके शिकार बन गए. यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर चोट है.’ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घोषाल ने आगे लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं इस बेवजह हिंसा से तबाह हुए परिवारों के साथ है. हम आपके दुख में साथ हैं और हम याद रखेंगे.’

I can’t stop thinking about Pahalgam. About the silence that must’ve followed the chaos. About the families whose worlds will never be the same again.It breaks my heart to know that lives were lost in such a beautiful, peaceful place, lives that had nothing to do with violence,…

— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) April 23, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj