Shreyas Iyer injury update: दूसरा स्कैन पूरा, खतरा बरकरार या हालत बेहतर? सामने आई BCCI की चिट्ठी

Last Updated:October 28, 2025, 19:42 IST
Shreyas Iyer injury update: भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर की चोट अब कैसी है. आईसीयू से निकालने के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट क्या कहती है, चलिए जानते हैं बीसीसीआई के हेल्थ बुलेटिन में क्या लिखा है?
श्रेयस अय्यर
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर की तबीयत पर बीसीसीआई ने हेल्थ अपडेट जारी किया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि 24 घंटे पहले आईसीयू से निकाले गए अय्यर की तबीयत अब कैसी है.
बीसीसीआई की मेडिकल रिपोर्ट में लिखा है कि श्रेयस अय्यर की चोट का तुरंत पता चल गया और रक्तस्राव तुरंत बंद कर दिया गया. उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. मंगलवार, 28 अक्टूबर को दोबारा किए गए स्कैन में काफी सुधार दिखा है और श्रेयस की हालत में सुधार हो रहा है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी प्रगति पर नजर रखेगी.
आपको याद होगा कि श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कैच पकड़ते हुए पेट में गंभीर चोट लग थी. इस चोट के चलते उन्हें आंतरिक रक्तस्त्राव होने लगा था. बीसीसीआई और आईसीसी के मेडिकल पैनल में शामिल कोकिलाबेन हॉस्पिटल के मशहूर डॉक्टर दिनशा पार्दीवाला ने पूरा केस समझने के बाद मौजूद बीसीसीआई की मेडिकल टीम की बहुत तारीफ की है.
श्रेयस की रिपोर्ट देखने के बाद 26 तारीख को शाम को बीसीसीआई को भेजे ईमेल में उन्होंने लिखा है कि अगर मैदान पर मौजूद बीसीसीआई की मेडिकल टीम तत्काल कदम नहीं उठाती तो अय्यर की जान को खतरा हो सकता था. श्रेयस अय्यर दोबारा कब फिट होकर मैदान पर लौटेंगे फिलहाल इस बारे में कहना मुश्किल है.
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अय्यर का करियर इस तरह किसी चोट या इंजरी के चलते मुश्किल में फंसा हो. इससे पहले भी वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहते हुए इंजरी या चोट का शिकार हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें दोबारा टीम में जगह बनाने के लिए नए सिरे से संघर्ष करना पड़ा.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 19:42 IST
homecricket
अय्यर का आज दूसरा स्कैन हुआ, खतरा बरकरार या हालत बेहतर? देखें BCCI की चिट्ठी



