Shriya Saran get Trolled for wearing unfit dress See pic Bhojpuri South Raya – ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस Shriya Saran ढिले-ढाले कपड़ों में आईं नजर तो एक बोला

अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shriya Saran) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. मगर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. बेटी राधा के साथ अपनी कोई ना कोई फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्हें ढिले-ढाले कपड़ों में देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ‘वो कपड़ों की फिटिंग कराना भूल गई हैं?’
दरअसल, श्रेया सरन ने ट्विटर (Shriya Saran post) पर अपनी जो फोटो शेयर की है. इसमें देखा जा सकता है कि लहंगा और चोली पहनी हुई है, जो कि काफी स्टाइलिश (Shriya Saran Stylish) है. इसमें वो नेचुरल मेकअप और खुले बालों के साथ स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में एक्ट्रेस की ब्यूटी तो दखते ही बन रही है. जहां कुछ फैंस उनकी खूबसूरतू की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं, कुछ ने उनके कपड़ों पर ध्यान केंद्रित किया है और देखा कि उनका ब्लाउज ढिला-ढाला है. एक ने इसे देखते हुए लिखा, ‘बच्चे को दूध पिलाने में आसानी होता है. ये अच्छी ड्रेस है.’ दूसरे ने लिखा, ‘आप डबल हो क्या मैम… या फिर कपड़े फिटिंग में नहीं हैं.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘पिक लेने की इतनी जल्दबाजी थी कि ड्रेस की फिटिंग करवाना ही भूल गई.’ फोटो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कैप्शन दो’. तो इस पर कइयों ने लिखा कि ‘आपकी खूबसूरती के आगे कैप्शन की जरूरत नहीं है.’
आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Shriya Saran instagram post) अकाउंट पर बेटी के एक साल पूरे होने की खुशी में उसके साथ बेस्ट बॉन्डिंग की तस्वीरें शेयर की थी. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने राधा के एक पूरे होने की खुशी फैंस के साथ शेयर की थी. उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी.
बहरहाल, अगर श्रेया सरन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में नजर आएंगी. इसमें वो अजय देवगन, राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगी. इसके अलावा वो कार्तिक नरेन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘Naragasooran’ में नजर आएंगी. इसके अलावा भी उनके पास ढेरों फिल्में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shriya saran, South cinema, South cinema News