Entertainment
shubhangi-atre-angoori-bhabhi-on-spiritual-retreat-after-separation-19 | चमक-दमक छोड़ अध्यात्म की राह पर चलीं ये फेमस एक्ट्रेस, पति से टूटा 19 साल का रिश्ता
‘भाबीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस ‘अंगूरी भाभी’ यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का नाम सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंका देने वाली जानकारी सामने आई है।
टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ काफी पॉपुलर है। इसका एक-एक कैरेक्टर लोगों के बीच काफी फेमस है। इसी में से एक अंगूरी भाभी को किरदार भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस रोल को प्ले कर शुभांगी अत्रे घर-घर में फेमस हो गईं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है।
स्क्रीन पर सभी को हंसाने और गुदगुदाने वाली शुभांगी पर्सनल लाइफ में काफी अकेली हैं। 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं। एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले अपनी 19 साल पुरानी शादी को खत्म करते हुए पति से अलग होने का फैसला किया था।