Rajasthan
SI Bharti: लेक्चरर बहन ने दो बहनों से 30 लाख लेकर उनको एसआई बनवाया, पूरी सेटिंग थानेदार भाई ने की, अब तीनों पकड़े, लेक्चरार फरार | Lecturer sister took 30 lakhs from two sisters and got them made SI, police station brother did the entire setup, now all three caught, lecturer absconding

दरअसल जोधपुर में लेक्चरर के पद पर तैनात वर्षा पढ़ाई में होशियार थी। वर्षा ने अपनी दूर की रिश्तेदार बहनों इंदूबाला और भगवती की जगह खुद डमी बनकर परीक्षा थी एसआई भर्ती की। उसके बाद खुद ने भी परीक्षा दी और तीनों ही पेपर निकाल लिए। तीनों ही बहनें पास हो गई। पेपर का इंतजाम 2014 में ही थानेदार बन चुके भाई जगदीश सिहाग ने कर दिया। वर्षा एसआई भर्ती परीक्षा में इस तरह से डमी बनी कि चैकिंग में भी पकड़ में नहीं आई।
खुद की नौकरी तीस लाख के लिए दांव पर लगा दी। दोनो बहनों ने आरपीए में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। वहीं से पहले भगवती को और अब इंदुबाला को पकड़ा गया है। उसके बाद जगदीश सिहाग को भरतपुर एसपी ऑफिस से पकड़ा गया है। अब उसकी नौकरी खतरे में है….।