SI Paper Leak: राजस्थान SI पेपर लीक मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 ईनामी आरोपी, एक महिला टीचर भी गिरफ्तार

रिपोर्टः विष्णु शर्मा, जोधपुरः राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में पुलिस का बड़ी सफलता मिली है. जोधपुर पुलिस ने पेपर लीक के वांटेड 3 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 75 हजार रुपए के ईनामी ओमप्रकाश ढाका और 25 हजार रुपए के ईनामी सुनील को हैदराबाद में पकड़ा गया है. जहां से उन्हें फ्लाइट से बीती देर रात जयपुर लाया गया. दोनों लंबे समय से फरार थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से भी एक महिला टीचर को गिरफ्तार किया गया है. वह मामले में फरार थी और उस पर 70 हजार का ईनाम था.
पुलिस ने बताया कि पेपर लीक (Sub Inspector Recruitment Exam 2021) के दोनों आरोपी किराए से कमरा लेकर फरारी काट रहे थे. यह कार्रवाई जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशन में की गई. जयपुर एयरपोर्ट से सीधे दोनों ईनामी आरोपियों को एसओजी मुख्यालय ले जाया गया. दोनों का मेडिकल टेस्ट करवाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसओजी पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगेगी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Live News: राजस्थान में बजट सत्र की शुरूआत आज, सब इंस्पेक्टर 2021 पेपर लीक के आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें अपडेटस्
मामले में तीसरी आरोपी शम्मी उर्फ छम्मी बिश्नोई पर 70 हजार रुपए का ईनाम घोषित था. वह सरकारी स्कूल में टीचर है. वह सांचौर जिले की रहने वाली है. उसे उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया. उसे बीती रात सड़क मार्ग से जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया. बताया जा रहा है कि छम्मी ने परीक्षा से पहले एक ट्रेनी एसआई को पेपर पढ़ाया था.
बता दें कि इनमें ओम प्रकाश ढाका पेपर लीक प्रकरण में नाम सामने आने पर 15 दिसंबर 2023 से फरार हो गया था. ओमप्रकाश की मां गांव में प्रधान है. 4 दिसंबर को ओमप्रकाश ढाका को अंतिम बार रानीवाड़ा के विधायक के विजय जूलुस में देखा गया था. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी सामने आई थी. इसके बाद नई सरकार के गठन के बाद एसओजी ने ओमप्रकाश को नामजद कर गिरफ्तारी का प्रयास किया तो वह फरार हो गया. तब एसओजी ने ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपए का ईनाम रखा था. आरोपी ओमप्रकाश उदयपुर में सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में भी आरोपी बताया जा रहा है. वहीं, दूसरा ईनामी आरोपी सुनील भी विरावा सरपंच प्रतिनिधि रहा है. वह जगदीश बिश्नोई गैंग का साइट हैंडलर है.
Tags: Jaipur news, Jodhpur News, Paper Leak, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 10:29 IST