SI भर्ती परीक्षा पर बवाल! 72 घंटे से पानी की टंकी पर भूखे-प्यासे 2 छात्र, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा करेंगे मुलाकात

जयपुरः राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक के बाद से बवाल मचा हुआ है. अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, दो छात्र पानी की टंकी पर चढ़कर सीएम भजनलाल शर्मा से बातचीत की मांग कर रहे हैं. वह बीते 72 घंटों से पानी की टंकी पर भूखे प्यासे बैठे हुए हैं. अब राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ किरोणी लाल मीणा छात्रों से मुलाकात करने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं.
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर तीन दिन से पानी की टंकी पर बेरोजगार अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडिया से प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पानी मांगा. जब देने की कोशिश की गई तो पुलिस ने रोक दिया. चैनल ने अपना सरोकार निभाते हुए पानी की बोतल लाकर छात्रों को देने की कोशिश की. ऊपर से छात्रों ने रस्सी के बांध कर पॉलीथीन की थैली नीचे लटकाई, लेकिन पुलिस ने पानी देने से रोक दिया. छात्रों का कहना था कि तीन दिन से प्यासे हैं, लेकिन पुलिस पानी नहीं दे रही. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि पानी देने का फैसला सीनियर अधिकारी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर्स के साथ रैगिंग, 14 सीनियर स्टूडेंट्स हुए रस्टीकेट, 6 लड़कियां बोलीं- सर हमसे गलती हुई, फिर…
गौरतलब है कि, राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खुलासे और एसओजी की भर्ती रद्द करने की सिफारिश के बावजूद परीक्षा रद्द नहीं की गई. इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से दो परीक्षार्थी पानी की टंकी पर चढ़ गए. परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. तीन दिन से जयपुर के बजाज नगर में छात्र पानी की टंकी पर हैं जबकि नीचे पुलिस और मचान है.
दोनों अभ्यर्थी विकास विधूरी और लादूराम गोदारा का कहना है कि सरकार के तमाम एजेंसियों से जांच करवा ली. एसआई भर्ती में भारी गड़बड़ हुई है इस बात को एजेसियों ने स्वीकार कर लिया, मगर भर्ती को रद्द करने में देरी की जा रही है. भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने की मांग पर अड़े हुए हैं.
Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 12:16 IST