Rajasthan

SI Story: पढ़ लिखकर बना दारोगा, जमकर कमाए पैसे, कमाई से कई गुना निकला खर्चा, अब हो गया ‘कांड’

Govt Jobs, SI Story: सरकारी नौकरी की चाह अधिकतर युवाओं को होती है, लेकिन सरकारी नौकरियां इतनी आसान नहीं होती. काफी कठिनाई से मिलती हैं, लेकिन अक्‍सर ऐसे उदाहरण सामने आते रहते हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि सरकारी नौकरी पाने के बाद उसको बनाए रखने में भी काफी मशक्‍कत करनी पड़ती है. इनमें तमाम ऐसे भी उदाहरण सामने आते हैं कि सरकारी नौकरी में आने के बाद युवा अपनी सैलेरी से अधिक खर्च करते हैं और जब उनकी शानो-शौकत का भेद खुलता है, तो दुनिया अव्‍वाक रह जाती है. एक ऐसी ही कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं.

यह कहानी है उत्‍तर प्रदेश के दारोगा जी की. झांसी के रहने वाले नाजुद्दीन खान पढ़ लिखकर अपनी मेहनत के दम पर दारोगा बन गए. वह हरदोई के एसपी कार्यालय में सब इंस्‍पेक्‍टर के पद पर तैनात थे. दारोगा ने अपने कार्यकाल में खूब पैसे कमाए. उनकी शानो शौकत चमक दमक बढ़ती ही जा रही थी. यह देखकर किसी ने विभाग में शिकायत कर दी. जब दारोगाजी की कुल सैलेरी जोड़ी गई, तो वह 30 लाख रुपये हुई और जब उनका खर्च जोड़ा गया, तो वह डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा निकल गई.

Sub Inspector Suspended: बर्खास्‍त हो गए दारोगाजी सब इंस्‍पेक्‍टर नाजुद्दीन के खिलाफ हुई शिकायत की जांच की गई. उनके खिलाफ झांसी के भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है. अब दारोगा को बर्खास्‍त कर दिया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि झांसी के नाजुद्दीन खां पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच की गई थी. जांच में पाया गया कि उन्‍होंने अपने सेवाकाल में 30 लाख तीन हजार 567 रुपये वेतन के रूप में कमाए थे, जबकि उनके पास एक करोड़ 64 लाख चार हजार 98 रुपये का खर्च पाया गया. इस बारे में वह जांच टीम को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके नौकरी के बर्खास्‍त कर दिया गया. अब एडीजी के आदेश पर इस मामले की विवेचना भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन लखनऊ की ओर से की जाएगी.

UP Sub Inspector Salary: कितनी होती है सब इंस्‍पेक्‍टर की सैलेरी उत्‍तर प्रदेश में सब इंस्‍पेक्‍टर (SI)को 4,200 रुपये का ग्रेड पे मिलता है. इसके तहत उसकी मंथली सैलेरी 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक होती है. सब इंस्पेक्टर को हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ते समेत अन्य अलाउंस भी दिए जाते हैं. वेतन में पीएफ व पेंशन की राशि के कटौती के बाद सब इंस्‍पेक्‍टर को 24,000 रुपये से लेकर 80,400 रुपये तक का वेतन मिलता है.

Tags: Police constable, Sub Inspector, UP news, UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 10:41 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj