Rajasthan
राजस्थान पहुंचने लगा है साइबेरियन बर्ड, यहां बनाया है आसियाना
Siberian Bird Pelican: राजस्थान के पाली में विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. खासकर साइबेरियन बर्ड कुरजां का आगमन शुरू हो चुका है. हर साल सर्दियों में हजारों की संख्या में करजां मारवाड़ पहुंच जाती है. ये पक्षियां 6 हजार किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय कर पाली के जंवाई बांध फलोदी के खींचन गांव के तालाब तक पहुंचती है.