SIDBI ने निकाली असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और आखिरी तारीख
पीयूष पाठक/अलवर. बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (सिडबी) की ओर से 2023 के लिए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 50 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 8 नवंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पर sidbi.in/en/careers जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
सिडबी की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1100 रुपए जमा कराना होगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना है. आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री 60 प्रतिशत के साथ या बैचलर डिग्री इन एलएलबी जरूरी होगा. अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
वेतन व परीक्षा तिथि
स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस भर्ती मे चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 44500- 90000 प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा. सिडबी की रिक्ति व 2023 के लिए आवेदन करने के लिए sidbi.in पर जाएं. सिडबी की भर्ती के लिए विभाग की ओर से परीक्षा दिसम्बर 2023 /जनवरी 2024 मे ली जाएगी
.
Tags: Alwar News, Government job, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 18:06 IST