Rajasthan
Siddhi ‘Gadar 2’ assistant director, solo rider Vijaya reached Umingl | सिद्धी ‘गदर 2’ में सहायक निर्देशक, सोलो राइडर विजया पहुंची उमिंगला, चमकी ‘सितारा’

पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में जमाई अपनी धाक, बनीं इंस्पिरेशन
सिद्धी ‘गदर 2’ में सहायक निर्देशक, सोलो राइडर विजया पहुंची उमिंगला, चमकी ‘सितारा’
जयपुर। लड़कियों से अक्सर टीचर, मैनेजर, सेक्रेटरी, पब्लिक रिलेशंस जैसे व्हाइट कॉलर जॉब के फ्रेम में ही फिट होने की उम्मीद की जाती है। हालांकि, लड़कियों ने इस भ्रांति को हर बार न केवल तोड़ा है, बल्कि अपने आपको उन क्षेत्रों में साबित भी किया है, जिन्हें महिलाओं के लिए बहुत ईजी गोइंग नहीं माना जाता। आज मिलिए ऐसी ही तीन महिलाओं से जो न केवल अपना पैशन फॉलो कर रही हैं, बल्कि अपनी-अपनी फील्ड में पहचान भी बना रही हैं। जयपुर की सिद्धी हिरावत, विजया शर्मा और पिंकसिटी आईं इंटरनेशनल फोटोग्राफर सितारा कार्तिकेयन ने साबित किया,सपने देखो क्योंकि वो पूरे भी होते हैं।