Sikandar BO Collection Day 2: दूसरे दिन रहा सलमान खान की ‘सिकंदर’ का जलवा

Last Updated:April 01, 2025, 08:30 IST
Sikandar Box Office Collection day 2: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने दो दिन में 55 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं. ईद पर सलमान ने बुलेटप्रूफ शीशे से फैंस को मुबारकबाद दी.
सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @beingsalman)
हाइलाइट्स
सलमान की ‘सिकंदर’ ने दो दिन में 55 करोड़ कमाए.फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं.ईद पर सलमान ने बुलेटप्रूफ शीशे से फैंस को मुबारकबाद दी.
मुंबई. Sikandar Box Office Collection 2: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर रिलीज हो गई है. फिल्म को मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन का उम्मीद से कम हुआ, लेकिन दूसरे दिन इसने रफ्तार पकड़ी है. क्रिटिक्स और ऑडियंस से इसे मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक पाटिल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे किरदार हैं. फिल्म ने दूसरे दिन 29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ‘सिंकदर’ ने दो दिन में 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
सैकनिल्क की रिपोर्ट, ‘सिकंदर’ ने भारत में पहले दिन 26 करोड़ रुपये कमाए और सोमवार को लगभग 29 करोड़ रुपये की कमाई की. इन शुरुआती अनुमानों के साथ, कुल कलेक्शन अब 55 करोड़ रुपये हो गया है. सलमान बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर निकलते है या नहीं, ये तो आज के कलेक्शन पर निर्भर करता है.
इस बीच सोमवार को ईद के मौके पर सलमान प्रशंसकों को मुबारकबाद देने के लिए हर बार की तरह अपनी बालकनी में आए, जहां से उन्होंने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद दी. हालांकि, इस बार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुपरस्टार ने बुलेटप्रूफ शीशे से ढकी अपनी बालकनी से प्रशंसकों का अभिवादन किया.
सलमान खान ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
ससलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए. ईद पर सलमान ने सफेद पठानी सूट का चुनाव किया और बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे से अपने घर के बाहर प्रशंसकों से बातचीत की. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शुक्रिया थैंक यू और सबको ईद मुबारक.”
सलमान खान के घर में मॉडर्न सिक्योरिटी
जनवरी में ही सुरक्षा की लिहाज से अभिनेता के घर की बालकनी में नए बुलेटप्रूफ ग्लासेज लगाए गए थे, जहां से सुपरस्टार अक्सर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं. इसके अलावा, आसपास की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और एक मॉडर्न सिक्योरिटी सिस्टम भी सेट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर वन बीएचके फ्लैट में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता पहली मंजिल पर रहते हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 01, 2025, 08:30 IST
homeentertainment
Sikandar BO Collection Day 2: दूसरे दिन रहा सलमान खान की ‘सिकंदर’ का जलवा