Sikar became the top education city by defeating Kota, Sikar is at the forefront in NTA’s NEET- UG 2024 result
राहुल मनोहर/ सीकर:- शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध सीकर की पहचान बढ़ती जा रही है. हाल ही में एनडीए ने नीट परीक्षा के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें कोटा को पछाड़ सीकर देश की सबसे टॉप एजुकेशन सिटी बन गई है. राजस्थान में 700 से ज्यादा अंक लाने वाले 31 फीसदी स्टूडेंट्स अकेले सीकर जिले से हैं. इसके अलावा 600 से ज्यादा अंक पाने वाले करीब 38 स्टूडेंट और 650 से ज्यादा अंक हासिल करने वाले 43 फीसदी स्टूडेंट्स सीकर के हैं. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के बाद नीट के इस परिणाम के बाद सीकर को शिक्षा नगरी का सरताज कहा जाने लगा है.
कोटा को पछाड़ सीकर टॉप शिक्षा नगरी के ताज के लिए टक्कर में रहने वाले कोटा जिले को भी सीकर ने नीट परीक्षा परिणाम में पीछे छोड़ दिया है. कोटा में 3739 स्टूडेंट्स ने 600 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, जबकि सीकर के 6483 स्टूडेंट्स ने 600 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. वहीं कोटा में 700 से ज्यादा अंक 74 स्टूडेंट के, 650 से ज्यादा अंक 1066 स्टूडेंट के और 600 से ज्यादा अंक 2599 स्टूडेंट्स ने हासिल किए हैं.
बात सीकर की करें, तो 700 से ज्यादा अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स सीकर जिले के मुकाबले आधे हैं. इसके अलावा कोटा में जहां उच्चतम अंक एक विद्यार्थी ने 706 हासिल किए हैं, वहीं सीकर के चार स्टूडेंट्स ने नीट में पूरे 720 अंक प्राप्त किए हैं.
एक्सपर्ट्स के अनुसार यह रहा कारणप्रिंस एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर पियूष कुंडा ने बताया कि सीकर की पहचान देश में धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. सीकर की शिक्षा पर भरोसा कर दूर-दूर से स्टूडेंट्स यहां पढ़ने के लिए आ रहे हैं. वही यहां के कोचिंग संस्थान भी स्टूडेंट को बेहतर तरीके से जेईई, नीट और आईआईटी की तैयारी करवाते हैं. कहां के कोचिंग संस्थान स्टूडेंट को तनाव मुक्त रखकर सेल्फ स्टडी, अनुशासन व आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर देते हैं. खुला वातावरण टीचर और स्टूडेंट के बीच अच्छा कम्युनिकेशन सीकर की सफलता का राज है.
Tags: Local18, NEET, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 11:24 IST