Gujarat man jolly kumar murder wife ruchika on honeymoon trip to mount abu rajasthan shocking crime cgpg

Prateek Solnki
सिरोही. गुजरात (Gujarat) से हनीमून (Honeymoon) मनाने आई महिला (wife murder) का मर्डर उसके पति ने ही कर दिया. शादी के महज 27 दिन ही बीते थे. हत्या के बाद पति ने तबीयत खराब होने से मौत की सूचना परिवार वालों को दी थी, लेकीन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला सामने आया. पति ने महिला के मुंह में पत्ते ठूंस दिए थे. पतली टहनी से गला घोंट कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोपी गुजरात के वलसाड़ में CCTV लगाने का बिजनेस करता है.
माउंट आबू (mount abu) थाना सीओ योगेश शर्मा ने बताया कि खातलवाड़ा, वलसाड (गुजरात) निवासी जॉली कुमार (32) पुत्र नितिन पटेल अपनी पत्नी रुचिका (28) के साथ 10 जनवरी को माउंट आबू घूमने आया था. वो यहां गुजरात तोरण भवन में रुके थे. 10 जनवरी को अचानक रुचिका की तबीयत खराब हो गई. वॉमिटिंग होने पर उसे ग्लोबल हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां डॉक्टर्स ने रुचिका को मृत घोषित कर दिया था. डॉ. नवीन शर्मा, तनवीर हुसैन और कुसुम लता अग्रवाल ने रुचिका का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
1 महीने 3 दिन बाद आई पीएम रिपोर्ट
सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर नवीन ने बताया कि रुचिका की मौत के 1 महीने 3 दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में आया है कि महिला के सारे ऑर्गन सही थे. महिला की पतली टहनी से गला घोंटकर हत्या की गई है. रुचिका के गले से लेकर मुंह में बहुत सारे पत्ते भरे थे, ताकि वह सांस नहीं ले पाए. करीब एक मुट्ठी पत्ते महिला के गले में भरे मिले. रुचिका का पहले पतली टहनी से गला घोंटा गया. उसके बाद किसी वजनदार तकिया या किसी और वस्तु से उसका मुंह दबाया गया. उसके बाद हाथ से भी गला घोंटा गया है.
ये भी पढ़ें: मोहित खुद को बताने लगा तोरण, जानें क्यों ट्रैक्टर की आवाज से डरता था 3 साल का बच्चा?
28 दिन पहले हुई थी शादी
रुचिका के पिता हरीश भाई निवासी वलसाड़ गुजरात ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को माउंट आबू थाने में रुचिता के पति जॉली कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. हरीश ने पुलिस को बताया कि रुचिका की शादी 13 दिसम्बर 2021 को गुजरात में जॉली से हुई थी. शादी के 24 दिन बाद दंपती गुजरात से माउंट आबू घूमने निकले थे. अंबाजी दर्शन करने के बाद 7 जनवरी को होटल में रुके थे. इसके बाद 9 जनवरी को कॉल कर जॉली ने रुचिका की अचानक तबीयत खराब होने और हॉस्पिटल ले जाने पर मौत होने की जानकारी दी थी.
आपके शहर से (सिरोही)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Best honeymoon places, Husband murder, Mount abu, Rajasthan news