Sikar News: पिता बनने में लगे 8 साल, 19 दिन में ही हो गया बेऔलाद, पानी की टंकी से निकाला बेटे का शव
बच्चे भगवान का रूप होते हैं. उन्हें देखकर मन में सिर्फ प्यार उमड़ता है. छोटे बच्चे का चेहरा देखते ही मन खुश हो जाता है. लेकिन सीकर में एक गुमनाम शख्स ने मात्र 19 दिन के मासूम को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. शव पानी की टंकी में तैरता मिला. घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है.
घटना ग्राम पंचायत जीलो के नई बस्ती का है. यहां पानी की टंकी से उन्नीस दिन के नवजात का शव बरामद किया गया. हत्या किसने की, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. बच्चे की बुआ ने पुलिस को बताया कि रात के बारह बजे तक बच्चा अपनी दादी के बगल में सोया हुआ था. उसके बाद बच्चा गायब हो गया था.
आठ साल बाद आई थी खुशियांबच्चे के पिता कृष्ण कुमार रतनगढ़ में फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि ये उनकी पहली संतान थी. आठ साल तक कई डॉक्टर्स को दिखाने के बाद, कई मंदिरों में मन्नत मांगने के बाद उनके नसीब में खुशियां आई थी. लेकिन मात्र उन्नीस दिन में ही वो बेऔलाद हो गए. घर पर बच्चे के जन्म की खुशियां मनाई जा रही थी. लेकिन उसपर यूं ग्रहण लग गया.
अचानक गायब हुआ बच्चाबच्चे की बुआ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को सभी खाना खाकर सोने चले गए थे. उसकी मां, भाभी और दो बच्चे घर पर थे. बच्चा दादी के बगल में सोया था. बारह बजे के बाद बच्चा खाट से गायब हो गया था. उसे कई जगह ढूंढा गया. आखिर में घर के बाहर रखी पानी की टंकी का ढक्कन उन्हें खुला दिखा. अंदर झांका तो वहां बच्चा तैर रहा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस आपसी रंजिस का एंगल लेकर जांच कर रही है.
Tags: Dead body found, Shocking news, Sikar news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 14:31 IST