Sikar News: SP ऑफिस के पास लुटेरों ने कारोबारी के घर पर बोला धावा, महिला ने किया ऐसा काम कि भाग छूटे बदमाश
संदीप हुड्डा.
सीकर. सीकर के पास स्थित नीमकाथाना शहर में तीन नकाबपोश और हथियारबंद लुटेरों ने एक कारोबारी के घर पर धावा बोल दिया. लुटेरों ने कारोबारी के जिस घर पर धावा बोला वह घर नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक के ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. लुटेरों ने वहां कारोबारी के बेटे के सिर पर पिस्टल तान दी. उसके परिवार की महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया. लुटेरों की जब वहां पार नहीं पड़ी तो उन्होंने पिस्टल के बट से कारोबारी का सिर फोड़ दिया और फायर किया. लेकिन परिवार की एक महिला की सूझबूझ से लुटेरों को वहां भागना पड़ गया.
पुलिस के अनुसार वारदात नीमकाथाना निवासी किराना सामान के कारोबारी प्रहलाद खंदा के घर हुई. शनिवार रात को तीन नकाबपोश लुटेरे लूट की नीयत से उनके घर में घुसे. उनके पास हथियार थे. घर में घुसते ही उन्होंने उनके परिवार की महिलाओं और बच्चों पर पिस्टल तानकर बंधक बना लिया. इसी दौरान प्रहलाद खंदा का बेटा शिवम दुकान से घर लौटा. इस पर बदमाशों ने परिवार की महिलाओं को छोड़कर उस पर पिस्टल तान दी.
कारोबारी के बेटे के सिर पर पिस्टल के बट से माराउन्होंने परिवार के लोगों से नकदी और सोने चांदी के गहनों की मांग की. इस पर महिलाएं चिल्लाने लगी तो बदमाशों ने उनको जान से मार देने की धमकी देकर चुप करवा दिया. लेकिन जब बदमाशों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने शिवम खंदा के सिर पर पिस्टल से हमला कर दिया. इससे उसके सिर से खून बहने लग गया. घायल शिवम ने बताया कि बदमाशों ने उसके सिर पर पिस्टल के बट से मारा. इस दौरान बदमाशों ने एक फायर भी किया.
महिला बदमाशों से बचते हुए स्टोर रूम में घुस गईइस पर परिवार की एक महिला बदमाशों से बचते हुए स्टोर रूम में घुस गई. उसने परिवार के लोगों को फोन कर दिया. बाद में मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी. शोर होने पर बदमाश घर से भागने पर मजबूर हो गए. सूचना पर एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, डीएसपी अनुज डाल और सीआई हरिनारायण मीणा मौके पर आए. एएसपी शर्मा ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है. पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई है. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं. वारदात के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Looting and robbery
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 09:40 IST