Sikar News: जैविक खेती करने वाले किसानों के खाते में आएंगे पैसे, सीकर में 7500 किसानों का होगा चयन

Last Updated:April 30, 2025, 22:09 IST
Sikar News: राजस्थान सरकार ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है. सीकर जिले में 7500 किसानों का चयन होगा और उन्हें तीन साल तक आर्थिक सहायता मिलेगी.
जैविक खेती करने वाले किसानों को मिलेंगे 8 हजार रुपए
हाइलाइट्स
सीकर में 7500 किसानों का जैविक खेती के लिए होगा चयनकिसानों को मिलेगी तीन साल तक आर्थिक सहायताएक हैक्टेयर में दी जाएगी 8 हजार रुपए की सरकारी सहायता
सीकर. किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब जैविक खेती करने वाले किसानों को सरकार की मदद मिलेगी. राजस्थान में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. कृषि विभाग ने राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन योजना के तहत किसानों की मदद का ऐलान किया है. इस योजना के तहत एक किसान को अधिकतम एक हैक्टेयर में 8 हजार रुपए की सरकारी सहायता दी जाएगी, ताकि वे जैविक बीज खरीद सकें. इस आर्थिक सहयोग से किसान खाद और कीटनाशक तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री भी खरीद सकेंगे.
सीकर में 7500 किसानों का चयन किया जाएगाकृषि विभाग ने सीकर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में कुल 60 जैविक क्लस्टर बनाए हैं. इनमें जिले के 7500 किसानों का जैविक खेती के लिए चयन किया जाएगा. योजना के अनुसार, एक क्लस्टर में 50 हैक्टेयर जैविक खेती करवाई जाएगी. खास बात यह है कि योजना के तहत चयनित किसानों को तीन साल तक जैविक खेती के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. न्यूनतम एक एकड़ जैविक खेती के लिए एक किसान को चार हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. अब तक किसानों को परंपरागत खेती के लिए खाद, बीज, कीटनाशक और कृषि यंत्रों के लिए अनुदान की सुविधा मिल रही थी, लेकिन अब उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलेगी.
तीन साल बाद जारी होगा जैविक खेती का प्रमाण पत्रकृषि विभाग के अनुसार, जैविक खेती योजना तीन साल तक चलेगी। जो किसान इस प्रोजेक्ट के तहत तीन साल तक जैविक खेती में सफल रहेंगे, उन्हें विभाग की ओर से जैविक प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे. खास बात यह है कि जैविक प्रमाण पत्र धारी किसान अपने कृषि उत्पाद को मार्केट में प्रमाणिकता के लेबल के साथ अच्छी कीमत पर बेच सकेंगे.
मई के पहले सप्ताह तक पूरी होगी चयन प्रक्रियाकृषि विभाग की संयुक्त निदेशक प्रियंका झाझड़िया ने बताया कि योजना के तहत सीकर जिले में विभाग ने क्लस्टर तय कर किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मई के पहले सप्ताह तक किसानों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद विभाग की ओर से सबसे पहले कृषि अधिकारियों के साथ ही चयनित किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद मानसून की पहली बारिश के साथ ही विशेषज्ञों की निगरानी में किसानों से जैविक फसलों की बुवाई करवाई जाएगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 22:09 IST
homeagriculture
कृषि विभाग ने सीकर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में बनाए कुल 60 जैविक क्लस्टर